Breaking News

देश में 1.70 लाख के पार कोरोना के मामले, 1 दिन में आए 7900 से ज्यादा नए केस

देश में कोरोना वायरस के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। कुल मामले 1 लाख 74 हजार होने वाले हैं और मौतों की संख्या भी 5000 होने वाली है। आज आए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना से संक्रमित कुल मामलों की संख्या 1,73,763 हो गई है, जिसमें 86,422 सक्रिय केस हैं, वहीं 82,370 मरीज ठीक हो गए हैं।

इसके अलावा 4971 लोगों की इस कोरोना वायरस संक्रमण से जान चली गई है। आज सबसे ज्यादा 7,964 मामले सामने आए हैं, वहीं 265 लोगों की मौत हुई है, जो कि एक दिन में सबसे ज्यादा है। हालांकि इस दौरान 11,264 लोग ठीक भी हुए हैं। ये भी एक दिन में सबसे ज्यादा है।

कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्राभावित राज्य महाराष्ट्र में लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 2682 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। वहीं 116 लोगों की मौत हो गई है। यह एक दिन में सबसे ज़्यादा लोगों की मौत का आंकड़ा है। वहीं कुल मामलों की बात करें तो राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मामले 62 हजार के पार हो गए हैं। कुल कोरोना केस 62,228 है जबकि अब तक इस महामारी ने 2098 लोगों की जान ले ली है।

मुंबई महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस वाला शहर है। यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 1447 है जबकि 38 लोगों की मौत हो गई हैष मुंबई में कुल कोरोना संक्रमित मामले 36932 है और 1173 लोगों की मौत अब तक हो गई है। धारावी इलाके में 41 व्यक्तियों को पॉजिटिव पाया गया। कुल मामलों की संख्या 1715 हो गई है। मरने वालों का आकड़ा 61 है।

दिल्ली में कोविड-19 से मौत का आंकड़ा 398 तक पहुंच गया है। इस वायरस के संक्रमण के कारण पिछले एक महीने में 82 लोगों की मौत हुई है। राजधानी में 1,106 नए मामलों के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 17 हजार के पार हो गई है।

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 372 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 15,944 तक पहुंच गई। इस दौरान कोविड-19 के 20 मरीजों ने दम तोड़ दिया, जिसके साथ ही राज्य में अब तक 980 मरीज जान गंवा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में स्वस्थ होने के बाद 608 मरीज को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। अब तक कुल 8,609 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।

तमिलनाडु में नौ और लोगों की कोविड-19 से मौत हो गई। राज्य में कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे अधिक 874 मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 20 हजार से अधिक हो गई। राजस्थान में 91 नये कोरोना पाजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही इसकी संख्या बढकर आज 8158 पहुंच गयी तथा 182 लोगों की मौत हो गयी।

About Aditya Jaiswal

Check Also

रोजाना सुबह मुनक्का खाने से सेहत को मिलते हैं शानदार फायदे, दिल की सेहत रहती है दुरुस्त

आमतौर पर मुनक्का को काली किशमिश के नाम से भी जाना जाता है। यह बेहद ...