देश में लगातार कोरोना के मामले कम हो रहे हैं. इसके साथ ही मरीज भी अब तेजी से रिकवर करने लगे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 70 दिनों बाद घटकर 9 लाख से कम हो गए हैं.
पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 28,00,458 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 26,19,72,014 हुआ. देश में रिकवरी रेट बढ़कर 95.80% हो गया है, वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 5% से कम हो गया है.
देश में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 62,224 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,96,33,105 हो गई है. 2,542 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,79,573 हो गई है. वीकली पॉजिटिविटी रेट 5% से कम हो गया है, इस वक्त ये 4.17% है. डेली पॉजिटिविटी रेट 3.22%, ये 9 दिनों से लगातार 5 फीसदी से नीचे है.
इस वक्त ये 4.17% है. डेली पॉजिटिविटी रेट 3.22%, ये 9 दिनों से लगातार 5 फीसदी से नीचे है.आज लगातार 9वें दिन कोरोना वायरस के एक लाख से कम नए मामले आए, जोकि राहत भरी खबर है.