मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार से शुरु हो रहे दिन-रात्रि टेस्ट के लिये टीम में कोई बदलाव नहीं किया है हालांकि उसने ‘कनकशन सब्स्टीट्यूट’ कैमरन बैनक्रोफ्ट को रिलीज कर दिया है. पहले टेस्ट में जीत से ऑस्ट्रेलियाई टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे है और अब उसकी नजरें इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर रहेंगी.
ऑस्ट्रेलिया ने स्विंग गेंदबाज माइकल नेसेर को 12 वां खिलाड़ी बनाया है. वहीं बल्लेबाज बैनक्रोफ्ट और तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए रिलीज किया गया है. टीम के कप्तान टिम पेन ने कहा, ‘हमने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं पहले टेस्ट मैच में पाक ने पहले खेलते हुए पहली पारी में 240 रन बनाये थे. इसके जवाब में मेजबान ने वार्नर और लेबुचाने के शतकों की सहायता से 580 रन बनाए. इसके बाद दूसरी पारी में पाक टीम 335 रनों पर ही सिमट गई थी. आस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है.
टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड वार्नर, जो बर्न्स, मर्नस लेबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, मैथ्यू वेड, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.