लखनऊ। दया करुणा फाउंडेशन के तत्वावधान में सावन तीज उत्सव और स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में तिरंगा सम्मान एवं तीज उत्सव का कार्यक्रम इंदिरानगर स्थित फूड ओएसिस रेस्त्रां में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक ने तिरंगा सम्मान पाने वालो को सम्मानित किया।
इस अवसर पर समाज के कई वरिष्ठ समाजसेवी भी उपस्थित रहे। तिरंगा सम्मान के बाद तीज उत्सव का कार्यक्रम हुआ। जिसमे वंदना त्रिपाठी को तीज क्वीन चुना गया। सभी को सम्मान पत्र टाइटल और गिफ्ट भी दिया गया। दया करुणा फाउंडेशन की अध्यक्षा दीप्ति जेटली ने बताया की उनका ये पहला कार्यक्रम बहुत ही शानदार रहा। भविष्य में और भी ऐसे कार्यक्रम किया जाता रहेगा।