Breaking News

अमेरिका में रिलीज से पहले ‘देवरा’ का जलवा, जूनियर एनटीआर की फिल्म ने अब बना डाला यह खास रिकॉर्ड

जूनियर एनटीआर (Jr NTR’s) की गिनती तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों में होती है। आरआरआर में अपनी शानदार अदाकारी दिखाने के बाद वह देवरा के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। कोरतल्ला शिवा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

क्या अपनी बिटिया के लिए नैनी नहीं रखेंगी दीपिका? ऐश्वर्या की राह पर चलेंगी?

अमेरिका में रिलीज से पहले 'देवरा' का जलवा, जूनियर एनटीआर की फिल्म ने अब बना डाला यह खास रिकॉर्ड
रिलीज से पहले विदेश में भी देवरा (Devra) पार्ट-वन की धूम साफतौर पर देखा जी सकती है। संयुक्त राज्य अमेरिका में एनटीआर का तूफान देखने को मिल रहा है। एडवांस बुकिंग में देवरा कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। इस फिल्म ने पहले ही 15 लाख डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है और रिलीज से पहले इस फिल्म की निगाहें 30 लाख डॉलर के क्लब में शामिल होने पर हैं।

पीएम आवास में गाय ने बछिया को जन्म दिया, मोदी ने नाम रखा ‘दीपज्योति’

ताजा अपडेट के अनुसार शुक्रवार रात तक अमेरिका में देवरा ने 40,000 टिकटें बेच ली हैं। फिल्म के भव्य प्रीमियर में 12 दिन शेष हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि रिलीज के बाद यह फिल्म कमाई के कई कीर्तिमान स्थापित कर सकती है। देवरा अमेरिका में प्री-सेल में सबसे तेजी से 40 हजार टिकट बेचने वाली पहली भारतीय फिल्म बन चुकी है।

देवरा का निर्माण नंदमुरी कल्याण राम, मिक्कीलिनेनी सुधाकर और कोसाराजू हरि कृष्णा ने किया गया है। फिल्म में बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान भी हैं। इसमें वह नकारात्मक भूमिका में नजर आने वाले हैं। वहीं, जान्हवी कपूर भी इसमें मुख्य भूमिका निभा रही हैं।हाल ही में फिल्म के गाने रिलीज किए गए थे, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म में अनिरुद्ध रविचंदर का संगीत है। यह फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

About News Desk (P)

Check Also

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...