• रेलखंड की संरक्षा, स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं सहित विकास कार्यों की प्रगति से हुए अवगत
लखनऊ। मण्डल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज 2 मई 2024 को मण्डल के अन्य अधिकारियों के साथ बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-जौनपुर(कॉर्ड लाइन)-जौनपुर सिटी-सुल्तानपुर-लखनऊ रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए ट्रैक की संरक्षा को परखा एवं इस रेलखंड पर स्थित अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत आने वाले स्टेशनों दर्शननगर, शाहगंज, जौनपुर जंक्शन, जौनपुर सिटी स्टेशनों पर पहुंचकर यात्री सुविधाओं, परिचालन प्रणाली सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की तथा विकास कार्यों की प्रगति का अवलोकन किया।
कैसरगंज सीट से बृजभूषण शरण सिंह का टिकट कटा, भाजपा ने उनके बेटे करण पर जताया भरोसा
उत्तर भारत में पड़ने वाली भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए इस निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक ने रेलवे ट्रैकों के अतिरिक्त रखरखाव के प्रति सदैव सजग एवं सतर्क रहते हुए ट्रैकों की निरंतर निगरानी करते हुए इनको संरक्षित रखने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने इस रेलखंड पर स्थित सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर यात्री सुविधा के तहत पौष्टिक एवं स्वास्थ्यवर्धक भोजन एवं समुचित मात्रा में पीने के पानी की निरंतर उपलब्धता हेतु संबंधितों की निर्देश दिए। आज के इस निरीक्षण के प्रमुख बिन्दु इस प्रकार हैं।
• मण्डल रेल प्रबंधक ने दरियाबाद स्टेशन पर पहुंचकर ट्रैक की संरक्षा को जांचा तथा ट्रैकमैनों से संवाद स्थापित करते हुए उनको ऑन-लाइन प्रदान की जाने वाली कर्मचारी हित संबंधी सुविधाओं के प्रति जागरूक किया।
• उन्होंने दर्शन नगर स्टेशन पर ट्रैक की संरक्षा तथा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों को परखा एवं शाहगंज स्टेशन पर उन्होंने यात्री सुविधा स्थलों, स्वच्छता संबंधी कार्य, ट्रेन मैनेजर एवं लोको पॉयलेट रनिंग रूम तथा टीटीई रेस्ट रूम में पहुंचकर खानपान सहित वहाँ की अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों से संवाद स्थापित किया तथा वहाँ के अभिलेखों की जांच भी की एवं अन्य कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए स्टेशन पर चल रहे प्रगति कार्य को परखा साथ ही वहाँ के स्थानीय नागरिकों द्वारा मण्डल रेल प्रबंधक को एक ज्ञापन दिया गया। इसके अतिरिक्त उन्होंने कर्मचारियों के आवासीय परिसर का निरीक्षण किया तथा स्टेशन पर उपस्थित मीडियाकर्मियों के साथ संवाद भी स्थापित किया।
मण्डल रेल प्रबंधक ने जौनपुर जंक्शन पर यात्री सुविधाओं को तथा अमृत भारत योजना के कार्यों को परखा एवं उपस्थित मीडियाकर्मियों से संवाद किया तथा जौनपुर सिटी में उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत किए जाने वाले विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त की एवं इस विषय में अपने सुझाव और निर्देश पारित किए. आज के इस निरीक्षण में अपर मण्डल रेल प्रबंधक (अयोध्या) सचिन वर्मा, मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति) नीरज श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी तथा रेल कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी