Breaking News

डीएम-एसपी ने मतदान केंद्र का किया निरीक्षण

रायबरेली। जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने खीरो विकास खण्ड स्थित कस्बा में विवेकानंद विहारी लाल इंटर कालेज में बनाये गये मतगणना केन्द्र निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि मतगणना से सम्बन्धित सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखा जाए तथा किसी प्रकार की कोई शिथिलता न बरती जाए।

जिलाधिकारी ने विभिन्न विकास खण्डों में नामाकन पत्रों का विक्रय, नामाकंन दाखिल करने आदि व्यवस्थओं की जानकारी ली तथा उचित दिशा निर्देश देते हुए कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन हेतु जमानत धनराशि जमा करने हेतु 1 तथा 2 अप्रैल को बैंक बंद होने के कारण जमानत धनराशि जमा करने के लिए ग्राम पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य पद हेतु कोषागार की 385 रसीदें कटवाकर ब्लॉक मुख्यालय पर तथा जिला पंचायत सदस्य पद हेतु अपर जिलाधिकारी प्रशासन के कार्यालय में जमा की जा सकती है।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामअभिलास, उपजिलाधिकारी विनय मिश्रा, सीओ अंजनी कुमार व खण्ड विकास अधिकारी सहित भारी फोर्स बल रहा उपस्थित रहा।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

अखिलेश-डिंपल दोनों ने उपचुनाव से शुरू की सियासी पारी, पति-पत्नी के नाम है अनोखा रिकॉर्ड

कन्नौज: अब तक 16 बार लोकसभा चुनाव की गवाह रही इत्रनगरी दो बार उपचुनाव की ...