Breaking News

अखिल रेल हिन्दी नाट्योत्सव 2023 में पूर्वाेत्तर रेलवे के नाट्य दल को मिला द्वितीय पुरस्कार

लखनऊ। रेलवे बोर्ड (राजभाषा) के तत्वावधान में 12 मार्च से 15 मार्च तक उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण केंद्र उदयपुर में अखिल रेल हिन्दी नाट्योत्सव-2023 का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय रेलवे से आयी कुल बीस टीमों ने अपने-अपने नाटकों को प्रस्तुत किया। उक्त प्रतियोगिता में पूर्वाेत्तर रेलवे के नाट्य दल का प्रतिनिधित्व, लखनऊ मण्डल के नाट्य दल द्वारा किया गया।

अखिल रेल हिन्दी नाट्योत्सव 2023 में पूर्वाेत्तर रेलवे के नाट्य दल को मिला द्वितीय पुरस्कार

इस प्रतियोगिता में गिरीश चंद्र पाण्डेय द्वारा लिखित नाटक ’मुट्ठी में गोश्त’ का मंचन एवं निर्देशन कृष्ण चंद्र दुबे द्वारा किया गया। उक्त प्रतियोगिता में इस नाटक को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने लखनऊ मण्डल की नाट्य मण्डलीय टीम के भाग लेने एवं द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की एवं उनका उत्साहवर्धन किया।

👉🏼भारतीय स्टार्टअप इस साल जुटा सकते हैं एक लाख करोड़ रुपये, विदेशी कंपनियों का बढ़ रहा भरोसा

लखनऊ मण्डल नाट्य दल में केसी दुबे, रुक्मिणी शर्मा, महेंद्र पाल, अमन श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार, अरुण यादव, प्रिया पुरवार, पवन कुमार, राजकुमार, तन्मय मिश्रा, देवनंदन व शिवानंद कश्यप ने भाग लिया।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...