Breaking News

अवध विश्वविद्यालय में चल रही हैं परीक्षाएं, एनईपी स्नातक परीक्षा में दूसरे दिन 37 हजार 835 परीक्षार्थी शामिल हुए 

• एनईपी परास्नातक प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 18 जनवरी से।

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक सेमेस्टर परीक्षा के दूसरे दिन तीनों पालियों में 37 हजार 835 परीक्षार्थी उपस्थित और 1045 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

अवध विश्वविद्यालय में चल रही हैं परीक्षाएं, एनईपी स्नातक परीक्षा में दूसरे दिन 37 हजार 835 परीक्षार्थी शामिल हुए 

विवि की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने परिसर स्थित प्रचेता भवन के केन्द्र का औचक निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं उनके द्वारा परीक्षा केन्द्रों के सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल कंट्रोल रूम से की गई।

👉इतिहासकार अशोक कुमार पांडेय, फारूक सैयद एवं गायिका डॉ अनामिका सिंह को माटी रतन सम्मान

इसके अतिरिक्त पांच सचलदल द्वारा कई केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर सघन तलाशी ली। वही दूसरी ओर विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुलपति के आदेश के अनुपालन में एनईपी परास्नातक प्रथम एवं तृृतीय सेमेस्टर की परीक्षाओं की तिथि घोषित की। उक्त परीक्षाएं 18 जनवरी से शुरू होकर 31 जनवरी तक चलेगी।

अवध विश्वविद्यालय में चल रही हैं परीक्षाएं, एनईपी स्नातक परीक्षा में दूसरे दिन 37 हजार 835 परीक्षार्थी शामिल हुए 

विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि आज की परीक्षा तीन पालियों में हुई। प्रथम पाली की परीक्षा में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की उर्दू, सिंधी भाषा एवं कामर्स विषय एवं द्वितीय पाली में तृतीय सेमेस्टर फिजिक्स तथा तृतीय पाली में पंचम सेमेस्टर की उर्दू, सिंधी भाषा, कामर्स एवं फिजिक्स विषय की परीक्षा कराई गई।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

न‌ए आपराधिक कानूनों पर आयोजित हुई कार्यशाला

लखनऊ विश्विद्यालय के विधि संकाय की प्रतिष्ठित संस्था प्रो बोनो क्लब के द्वारा आज एक ...