रायबरेली। कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन में राजैनतिक दलों के प्रतिनिधियों और प्रत्याशियों तथा मीडिया बन्धु की बैठक में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुल सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्वाचन आयोग द्वारा सामान्य प्रेक्षक सिद्धार्थ कोमल सिंह व जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा एव पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने 36-रायबरेली संसदीय क्षेत्र जिस पर मतदान 6 मई को होना हैं मतदान व निर्वाचन सम्बन्धी की गई तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी।
प्रेक्षक व जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन जैसे राष्ट्रीय व पवित्र कार्य को सकुशल, निष्पक्ष, निर्भीक व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने में पूरा सहयोग दे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशो व आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन करें। निष्पक्षता पूरी तरह से बनाये रखे। ईवीएम, वीवीपैट आदि का भी प्रशिक्षण, पोलिंग एजेन्ट, काउटिंग एजेन्ट आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। निर्वाचन में मतदान के समय किसी भी प्रकार का संसय न रहे।
आचार सहिंता का कडाई से पालन करें
जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि 36-रायबरेली संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में वर्तमान समय में कुल पुरूष 891978 एवं महिलाए 805874 अन्य 50 कुल मतदाता 1697902 है। इसी प्रकार 37-अमेठी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 181 सलोन (अ0जा0) विधानसभा में वर्तमान समय में कुल पुरूष 182541 महिला 163746 अन्य 08 कुल मतदाता 346295 हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में समावष्टि 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अन्तर्गत 12781 पीडब्लूडी (दिव्यांग) मतदाता है। जनपद में वर्तमान समय में कुल 2256 मतदेय स्थल तथा 1452 मतदान केन्द्र, 19 जोन, 168 सेक्टर है। क्रिटिकल बूथ 249 तथा बर्ल्नरेबिल बूथ 44 हैं। जहां मतदान के दिन विशेष सुरक्षा के इन्तेजाम किये गये है। 220 बूथ वेबकास्टिंग, 37 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा 94 पर्दानशीन बूथ हैं। जनपद में 6 सखी बूथ तथा 6 मॉडल बूथ बनाये गये है।
भय रहित मतदान कराया जायेगा
पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सकुशल, निष्पक्ष, निर्भीक, भय रहित रूप से मतदान सम्पन्न कराया जायेगा। इसके लिए गुडा एक्ट, आईपीएस की धारा 110, 107/116, गैंगस्टर आदि कार्यवाहियों के साथ ही बड़ी संख्या में निरोधात्मक कार्यवाहिया की गई है।