Breaking News

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान: लखनऊ विश्वविद्यालय में स्वयंसेवकों ने मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को जागरूक किया

लखनऊ। भारत की G-20 अध्यक्षता शिक्षा मंत्रालय, सरकार द्वारा द्वारा युवाओं पर अधिक प्रभाव बनाने के लिए प्रचारित की जा रही है। इस दिशा में लखनऊ विश्वविद्यालय में आज राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा जी-20 कार्यक्रम के उपलक्ष्य में विभिन्न शैक्षिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्याक्रम का उद्घाटन युनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम की समन्वयक प्रो पूनम टंडन द्वारा किया गया। उन्होंने G-20 की विभिन्न विषयों पर प्रकाश डालते हुए उसकी नितियों से अवगत कराया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ अल्का मिश्रा के मार्गदर्शन में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमे विभिन्न एनुएसएस यूनिटों, संकायों, विभागों तथा विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजो के लगभग 120 छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रोस्टर प्रतियोगिता मे कुल 34 बच्चो में प्रतिभाग किया जिसमे प्रथम स्थान कुमारी अर्पिता, द्वितीय अंशिका पाठक, तृतीय अमीशा वर्मा तथा तीन प्रतिभागियों आस्था यादव, शिवम् दिक्षित, विवेक कुमार ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

खुन खुन जी महाविद्यालय में पर्यावरण एवं सड़क सुरक्षा पर कार्यक्रम आयोजित 

स्लोगन प्रतियोगिता मे कुल 25 प्रतिभागियों से प्रतिभाग किया जिसमें से प्रथम सानिया फ़सहत, द्वितीय उत्सवी भाटिया, तृतीय अनिकेत मौर्या तथा शालिनी मेहरोत्रा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में कुल 39 बच्चो ने हिस्सा लिया। जिसमें प्रथम, साज़िया ज्रुनैन, द्वितीय श्रुती जौहरी, तृतीय ओम प्रकाश तथा तीन दीपान्शी यादव, ॠचा मेहरोत्रा कार्तिक शुक्ला को सांत्वना पुरुस्कार प्राप्त हुआ।क्वीज में कुल 7 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें अमीरूतदौला इस्लामिया डिगरी कॉलेज विजयी रहा तथा लखनऊ विश्वविद्यालय की टीम रनरअप रही। इस मौके पर प्रो रूपेश कुमार, डॉ मोहिनी, डॉ अजीत, डॉ प्रमोद गुप्ता, प्रो अमृतांशु शुक्ला, प्रो मनोज शर्मा तथा वैज्ञानिक सुमित श्रीवास्तव मौजूद रहे।

आज विश्व उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग (NTD) दिवस के अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना, समाज कार्य विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय एवं प्रोजेक्ट कंसर्न इंटरनेशनल (PCI) इंडिया के संयुक्त सहयोग से सरकार द्वारा चलाए जा रहे फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के बारे में एक उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत 10 फरवरी–27 फरवरी 2023 तक होने वाले ‘सामूहिक दवा सेवन’ अभियान के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। उन्मुखीकरण का कार्यक्रम सेवा भवन के विवेकानंद सभागार में आयोजित किया गया।

सीएम योगी आदित्यनाथ का सूर्याकुमार यादव के लिए खास मैसेज, जानिए आप भी

फाइलेरिया जागरूकता हेतु राष्ट्र सेवा योजना कार्यालय के बाहर एक सेल्फी स्टैंड भी लगाया गया जो विद्यार्थियों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा। इसी कड़ी में G-20 भारत 2023 कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत विश्वविद्यालय में G-20 एक पृथ्वी एक परिवार एक भविष्य विषय पर निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी, पोस्टर व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमे 116 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

समाज में फाइलेरिया जैसी उपेक्षित बीमारी होने के कारण, लक्षण एवम उसके उन्मूलन की चर्चा डॉ तनुज, स्टेट कॉर्डिनेटर डबल्यूएचओ (WHO) द्वारा की गई। इसी कड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय के भाउराव देवरस द्वार (गेट नंबर 1) से लेकर गेट नंबर 4 तक मानव श्रृंखला बनाकर फाइलेरिया के बारे में आम जनता को जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में एसीएमओ लखनऊ, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.ऋतु श्रीवास्तव, जीएम एनएचएम डॉ लक्ष्मण सिंह ,अध्यक्ष सीएफएआर रंजना, कुलानुशासक, लखनऊ विश्वविद्यालय प्रो राकेश द्विवेदी, एनएसएस कॉर्डिनेटर प्रो रूपेश कुमार, स्टेट प्रोग्राम मैनेजर (PCI) ध्रुव सिंह, असिस्टेंट स्टेट प्रोग्राम मैनेजर विकास द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

ग्रीष्मावकाश से पूर्व सीएमएस राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस द्वारा पूल पार्टी का आयोजन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस द्वारा प्री-प्राइमरी के नन्हें-मुन्हें छात्रों के लिए ‘पूल ...