Breaking News

मूक बधिर बच्चों से मिलीं राज्यपाल

लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बच्चों से संबंधित स्वस्थ्य व शिक्षा कार्यक्रमों में सदैव रुचि रखती है। इसके लिए वह सामाजिक संगठनों को प्रेरणा भी देती है। इसी क्रम में उन्होंने राजभवन में मूक बघिर बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि लायन्स क्लब ऑफ कानपुर गैन्जेज द्वारा एक संकल्प के रूप में ‘मूक-बधिर मुक्त उत्तर प्रदेश 2030’ की शुरूआत एक सराहनीय कदम है। लायन्स क्लब ऑफ कानपुर गैन्जेज का प्रतिनिधि मण्डल बच्चों के साथ राज्यपाल से भेंट करने आया था।

आनंदीबेन पटेल ने कहा कि जीवन में जिस प्रकार आंखों का महत्व है,उसी प्रकार यदि मानव मूक बधिर है तो उसकी भी अवस्था अत्यन्त दयनीय है। उन्होंने कहा कि आपके संगठन द्वारा मूक बधिर बच्चों के उत्थान एवं विकास हेतु जो प्रयास किये गये हैं वह सराहनीय है।

राज्यपाल ने संस्था के माध्यम से स्वस्थ हुए बच्चों से बात की तथा बच्चों को दुलार कर क्लब के सदस्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर लायन्स क्लब ऑफ कानपुर गैन्जेज के डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लाॅयन टीकम चन्द सेठिया एवं क्लब के अन्य पदाधिकारी सहित मूक-बधिर बच्चे एवं उनके अभिभावक भी उपस्थित थे।

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...