Breaking News

ओवैसी ने ‘टू चाइल्ड पॉलिसी’ को लेकर मोहन पर बोला हमला, कहा:’तुमने नौकरियां कितनों को दीं, वो…’

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ‘टू चाइल्ड पॉलिसी’ को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत पर हमला बोला है. ओवैसी ने कहा है कि देश में वास्तविक समस्या बेरोजगारी है, न कि जनसंख्या. उन्होंने मोहन भागवत पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बेरोजगारी और बच्चों की खुदकुशी जैसी समस्याओं पर बात नहीं करेंगे. उन्होंने सवाल किया कि तुमने नौकरियां कितनों को दीं, वो बताओ?

एआईएमआईएम चीफ ने आरएसएस प्रमुख के बयान पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मेरे दो से ज्यादा बच्चे हैं, कई बीजेपी नेताओं के दो से ज्यादा बच्चे हैं. लेकिन आरएसएस ने हमेशा से यही कहा कि मुस्लिमों की आबादी पर नियंत्रण किया जाना चाहिए. देश की असल समस्या बेरोजगारी है, बढ़ती आबादी नहीं.’

 

तेलंगाना के निजामाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने भागवत के इस बयान को देश के अहम मुद्दों से ध्यान हटाने की चाल करार दिया. इस दौरान उन्होंने एनसीआरबी की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि साल 2018 में हर रोज 36 युवाओं ने बेरोजगारी के कारण आत्महत्या कर ली. उन्होंने केंद्र सरकार और आरएसएस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे लोग पांच साल में इन बच्चों को नौकरी नहीं दे सके, इसलिए टू चाइल्ट पॉलिसी की बात कर रहे हैं.ओवैसी ने कहा, ‘मोहन भागवत ने बयान दिया कि दो बच्चों का कानून बनाएंगे, अरे तुमने नौकरियां कितने बच्चों को दी है, वो बोलो न.’ उन्होंने आगे सवाल किया, ‘साल 2018 में हर रोज 36 बच्चों ने खुदकुशी की उस पर क्या बोलेंगे आप?’

बता दें कि मोहन भागवत ने पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि जनसंख्या नियंत्रण कानून संघ के अजेंडे में है लेकिन इस पर फैसला केंद्र सरकार को लेना है.

About News Room lko

Check Also

‘दूसरों को डराना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति’; 140 करोड़ भारतीयों ने ठुकराया…

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को देशभर के प्रमुख वकीलों ने पत्र लिखा ...