Breaking News

हुआमी ने भारत में अमेजफिट जी.टी.आर. 47.2 एम.एम. स्मार्टवॉच लांच की, ये हैं खुबियां

हुआमी कार्पोरेशन एक बायोमैट्रिक और गतिविधि डाटा संचालित कम्पनी ने आधिकारिक तौर पर भारत में अमेजफिट जी.टी.आर. स्मार्टवॉच लांच की है। 12 सितम्बर से ग्राहक अमेजफिट जी.टी.आर. 47.2 एम.एम. फ्लिपकार्ट और मिंत्रा पर 10,999 में खरीद सकते हैं।

अमेजफिट जी.टी.आर. 47.2 एम.एम. वाली वॉच में 1.39 इंच डिस्प्ले दी गई है। अमोलड डिस्प्ले पैनल दी गई है जो कि कॉनिग गोरिल्ला ग्लास प्रोटैक्शन के साथ आते हैं। यह स्मार्टवॉच 5 ए.टी.एम. वाटर (50 मीटर) और डस्ट रेजिस्टैंट है। अमेजफिट जी.टी.आर. 47.2 एम.एम. स्मार्टवॉच में कनैक्टिविटी के लिए ब्लूटुथ 5.0 एन.एफ.सी., जी.पी.एस.+ग्लोनास दिए गए हैं।

इस स्मार्टवॉच के दूसरे फीचर की बात करें तो इसमें एयर प्रैशर सैंसर, कॉन्टीन्यूस हार्ट रेट मॉनिटरिंग के लिए बायो ट्रैकर पी.पी.जी. दिया है। इस वॉच में 4,10 एम.ए.एच. लाई पॉलीमर की बैटरी दी गई है। बैटरी की बेहतर परफॉर्मैंस के लिए एम्बिएंट लाइट ब्राइटनैस सैंसर के साथ और भी कई सैंसर दिए गए हैं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...