हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इस बात को स्पष्ट कर दिया है कि आधार कार्ड और बैंक खाता को आपस में लिंक कराना अनिवार्य हैं। यह केंद्र सरकार का फैसला है। ऐसा न होने पर खाते में लेन-देन बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में अगर अभी आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नही है तो इस खबर को पढ़कर घर बैठे कर लें लिंक…
ऐसे घर बैठे लिंक करें:
1. आप अपने बैंक की इंटरनेट बैंकिंग पर लॉग-इन करें।
2. लॉगइन करने के बाद अपडेट आधार कार्ड का विकल्प या फिर आधार कार्ड सीडिंग पर क्लिक करें।
3. दोनों विकल्पों में किसी एक पर क्लिक करें और अपने आधार नंबर की डिटेल दर्ज करा दें।
4. सबमिट बटन पर क्लिक करें आपका आधार नंबर सबमिट हो जाएगा।
5. आधार नंबर लिंक होने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या फिर ई-मेल पर मैसेज आ जाएगा।
आधार से लिंक है या नही ऐसे करें चेक:
रजिस्टर्ड मोबाइल पर:
1. मोबाइल पर *99*99*1# 2 डायल करें और अपना आधार नंबर डालें।
2. आधार नंबर की संख्या को अच्छे से एक बार कंफर्म कर समबिट करें।
3. मोबाइल पर एक कंफर्मेशन मैसेज आएगा कि आपका बैंक खाता आधार से लिंक हुआ या नहीं।
आधार की वेबसाइट पर:
1. आधार वेबसाइट – www.uidai.gov.in पर जाएं।
2. आधार और बैंक खाता लिंकिंग स्टेटस’ पर क्लिक करें।
3. अपना आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड दर्ज करें। इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
4. ओटीपी भरकर लॉगइन पर क्लिक करें।
5. सक्सेजफुली लॉगइन होने पर वेबसाइट पर मैसेज दिखने लगेगा कि आपका आधार लिंक हुआ या नहीं।