Breaking News

रामलीला मैदन में कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार के विरूद्ध हिंदुस्तान बचाओ रैली का किया आयोजन

कांग्रेस दिल्ली के रामलीला मैदन में नरेन्द्र मोदी सरकार के विरूद्ध हिंदुस्तान बचाओ रैली कर रही है. जिसमें कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बेरोजगारी, स्त्रियों के विरूद्ध होने वाले अत्याचार, किसान आत्महत्या, अर्थव्यवस्था आदि मुद्दों पर सरकार को घेरा. साथ ही मौजूद लोगों से बोला कि देश को बचाना हमारा नैतिक कर्तव्य है. उन्नाव मुद्दे का जिक्र करते हुए प्रियंका ने वह बेटी न्याय की लड़ाई पराजय गई. रैली के दौरान उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय राजीव गांधी का जिक्र करते हुए बोला कि इस मिट्टी में उनका खून मिला हुआ है.

अपने सम्बोधन की आरंभ करते हुए कांग्रेस पार्टी महासचिव ने कहा, ‘हम इन ताकतों से इन शक्तियों से देश को बचाना चाहते हैं. हमारा देश एक स्वतंत्रता संग्राम से उभरा है. ये देश प्रेम का देश है, अंहिसा का देश है, भाईचारे का देश है. एक-दूसरे का हाथ थामने का है ये देश. एक मजबूत सपने का है देश, फैकटरी में कड़ी मेहनत करने वाला है यह देश. जवान में मन में देशप्रेम जगाने वाला है यह देश.’

उन्होंने अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार पर हमला करते हुए बोला कि कुछ वर्ष पहले हमारे देश की अर्थव्यवस्था चाइना की तरह तेजी से बढ़ रही थी. अब जीडीपी पालात में चली गई है. उन्होंने यह भी बोला कि यह देश हर हिंदुस्तानी को लोकतंत्र की शक्ति देने वाला है क्योंकि हिंदुस्तान में इस समय एक ऐसी सरकार की छाया है जो असमानता दे रही है.

मंहगे प्याज पर सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कांग्रेस पार्टी नेता ने कहा, बीजेपी है तो 100 रुपये किलो की प्याज मुमकिन है. बीजेपी है तो चार करोड़ नौकरियां मुमकिन है. बीजेपी है तो 15 हजार किसानों की मर्डर मुमकिन है. बीजेपी है तो नरत्न कंपनियों की बिक्री मुमकिन है. बीजेपी है तो बेरोजगारी मुमकिन है. बीजेपी है तो ऐसे कानून बन रहे है जिससे देश का संविधान खतरे में है.

About News Room lko

Check Also

आईआईटी बीएचयू में काव्य संध्या का आयोजन, कवि ज्ञानेंद्रपति ने बताया भाषायी समृद्धि का मार्ग

वाराणसी। आईआईटी बीएचयू में शुक्रवार शाम काव्य संध्या हुई। साहित्य अकादमी से पुरस्कृत कवि ज्ञानेंद्रपति ...