महराजगंज/रायबरेली। एक ही परिवार के 4 सदस्यों के 40 दिन के अंदर हुई मौत की खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए मामले की गहराई से पड़ताल कराई। बुधवार को तहसीलदार आरके शुक्ला, कानूनगो श्रीकांत पांडेय, सीएचसी पहुंचे और डॉक्टरों से इन मौतों के बारे में जानकारी ली। यही नहीं अधिकारी के निर्देश पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ राधाकृष्णन के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की एक टीम मृतकों के आवास पर पहुंची और मौजूद मिले परिजनों से मौतों के बारे में बयान लिया। बाद में सीएचसी अधीक्षक डॉ राधाकृष्णन ने यह दावा किया है कि, 4 नहीं 3 लोग ही मरे हैं और उन सभी को कोई ना कोई बीमारी पहले से थी।
मौतों का सिलसिला परिवार की रामश्री मिश्रा को 9 मार्च को हुई मौत से शुरू हुआ था। डॉक्टरों ने बताया कि परिजनों के अनुसार रामश्री को कैंसर का रूप था, इसके अलावा अन्य लोग भी ब्लड प्रेशर, हार्ड की बीमारी जैसे रोगों से ग्रसित थे और इन्हीं रोगों के चलते इनकी मौत हो गई। जबकि सवाल यह उठता है कि मान भी लिया जाए कि यह लोग किन्ही बीमारियों से ग्रसित थे। लेकिन मृत्यु से पहले वो सब कायदे से चल फिर रहे थे। अचानक मौत कैसे हुई। फिर हाल स्वास्थ्य प्रशासन मामला कहीं कोरोना के लक्षणों से ना जुड़ जाए इसलिए लीपापोती में जुटा है।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा