अमेरिका के विश्व प्रसिद्ध पर्वतारोही ब्रैड गॉबराइट की उत्तरी मेक्सिको में एक चट्टान से गिरने से मौत हो गई. सरकारी आपात सेवाओं के अनुसार 31 साल के गॉबराइट और उसके साथी पर्वतारोही 26 साल के एडियन जैकबसन उत्तरी राज्य नुएवो लियोन में शाइनिंग पाथ के नाम से पहचाने जाने वाले मार्ग पर चढ़ाई कर रहे थे
, जहां से फिसलने से उनकी मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार वे 900 मीटर की चढ़ाई चढ़ चुके थे और हादसा नीचे उतरते समय हुआ. इस दौरान जैकबसन किसी प्रकार एक उभरी हुई चट्टान पर सुरक्षित पहुंच गए पर गॉबराइट संभल नहीं पाए और वहां से 300 मीटर नीचे आ गिरे, जिससे उनकी मौत हो गई.