‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित शर्मा नए साल में पूराने अवतार में लौट आए हैं। कप्तान रोहित ने वनडे क्रिकेट में तीन साल से चला आ रहा शतकीय सूखा समाप्त कर लिया है। उन्होंने मंगलवार को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में अतिशी सेंचुरी ठोकी।
रोहित ने अंतरराष्ट्रीय करियर का 42वां और वनडे का 30वां शतक जमाया है। वहीं, उन्होंने बतौर ओपनर 28वीं सेंचुरी लगाई है। रोहित महज एक बॉल से अपना सबसे तेज वनडे शतक का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। दरअसल, रोहित को यह कीर्तिमान छूने के लिए 82 गेंदों में सैकड़ा बनाना था मगर ऐसा हो नहीं पाया। रोहित वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में तीसरे स्थान पर हैं। उनसे ज्यादा वनडे शतक महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलर (49) और विराट कोहली (46) हैं।
उन्होंने 83 गेंदों में 9 चौकों और 6 छक्कों के दम पर सैकड़ा कंप्लीट किया। रोहित ने इससे पहले जनवरी 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में शतक जमाया था। उन्होंने तब बेंगलुरु में 128 गेंदों में 119 रन की पारी खेली।