लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा आयोजित दो दिवसीय इण्टर-कैम्पस शतरंज चैम्पियनशिप ‘चतुरंग-2023’ आज सम्पन्न हो गई। इस शतरंज चैम्पियनशिप के मेजबान सीएमएस राजेन्द्र नगर कैम्पस के छात्रों ने सर्वाधिक 13 अंक अर्जित कर ओवरऑल चैम्पियनशिप ट्राफी पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेले गये।
प्रतियोगिता के फाइनल राउण्ड के अन्तर्गत प्राइमरी बालक वर्ग में सीएमएस राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्र जगनूर सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि प्राइमरी बालिका वर्ग में भी इसी कैम्पस की छात्रा राज शिखा यादव ने प्रथम रही। इसी प्रकार, जूनियर बालक वर्ग में गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के आरव यादव जबकि जूनियर बालिका वर्ग में गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के कैम्ब्रिज सेक्शन की छात्रा अतुल्य त्रिपाठी ने प्रथम स्थान हासिल किया।
👉वकीलों से मारपीट मामले में प्राचार्य ने उठाया सख्त कदम, 16 एमबीबीएस छात्र कक्षा से निष्कासित
सीनियर बालक वर्ग में कानपुर रोड कैम्पस के आरव निगम एवं सीनियर बालिका वर्ग में अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की सिद्धि केसरवानी प्रथम स्थान पर रही। इस दो-दिवसीय शतरंज चैम्पियनशिप में सीएमएस के सभी 21 कैम्पस के लगभग 250 छात्रों ने प्रतिभाग किया।चतुरंग-2023 के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में उदीयमान शतरंज खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल व ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समापन समारोह में बोलते हुए सीएमएस राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या एवं शतरंज चैम्पियनशिप ‘चतुरंग’ की संयोजिका जयश्री कृष्णन ने कहा कि खेल भावना छात्रों को समाज का आदर्श नागरिक बनाती है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया चतुरंग-2023 में दिखी खेल भावना एवं प्रतिभागी छात्रों का हुनर व कौशल आगे चलकर अवश्य ही अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर देश का नाम रोशन करेगा।