लखनऊ। 1993, 2000 और 2004 बैच के आईपीएस की डीपीसी आज होनी है जिसके बाद कई अधिकारी एसएसपी से क्रमानुसार डीआईजी , आईजी और एडीजी बन जयेंगे।
आईपीस आईजी से एडीजी बनेंगे
- डीजीपी मुख्यालय में तैनात 1993 बैच के आईपीस आईजी संजय सिंघल, सुनील कुमार , एसबी शिरडकर, हरिराम शर्मा बनेंगे एडीजी ।
- आईजी मिर्जापुर प्रेम प्रकाश, आईजी पीएचक्यू केएसपी कुमार, आईजी भर्ती बोर्ड जकी अहमद और वितुल कुमार का भी होगा प्रमोशन।
मिलेगी आईजी रैंक
- 2000 बैच के डीआईजी संजय कक्कड़, डीपी श्रीवास्तव, गोरखपुर की डीआईजी निलाब्जा चैधरी और लक्ष्मी सिंह को मिलेगी आईजी रैंक।
- एसएसपी बन जाएंगे डीआईजी
नोएडा के एसएसपी लव कुमार, मुरादाबाद के एसएसपी प्रीतिंदर सिंह, बदायूं के एसएसपी चंद्र प्रकाश द्वितीय और सीबीसीआईडी में तैनात डाॅ के एजिलारसन हो जाएंगे डीआईजी।