Breaking News

कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा, यह भारत का पहला डे-नाइट टेस्ट होगा?

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 22-26 नवंबर के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। यह भारत का पहला डे-नाइट टेस्ट होगा, साथ ही भारत में पहली बार इस तरह का टेस्ट आयोजित हो रहा। ऐसे में फैंस से लेकर प्लेयर तक इस मैच को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। आइए इस मौके पर जानें भारत के पहले टेस्ट से लेकर पहले डे-नाइट टेस्ट तक के सफर के बारे में…
1932 में खेला था पहला टेस्ट

भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच 1932 में लॉर्ड्स के मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत का पहला मैच था। इस टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी सी.के. नायडू ने की थी। सी के नायडू ने क्रिकेट खेलना उस उम्र में शुरु किया था जिस उम्र में अब खिलाडी रिटायर होने लगते है। वह 68 साल तक फिट रहकर क्रिकेट खेलते रहे थे। हालांकि नायडू इस मैच में भारत को जीत नहीं दिला पाए और टीम इंडिया को यह मैच 158 रन से हारना पड़ा था।

20 साल बाद मिली पहली जीत
भारत को टेस्ट में पहली जीत हासिल करने में करीब 20 साल लग गए थे। 1932 में पहला टेस्ट खेलने के बाद 1952 तक भारत ने कुल 24 टेस्ट खेले मगर जीत का खाता नहीं खुला। फिर 1952 में चेन्नई में विजय हजारे की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में भारत को पारी और आठ रन से जीत मिली। इसी के साथ हजारे भारत को पहली टेस्ट जीत दिलाने वाले कप्तान बन गए।

घर के बाहर पहली टेस्ट जीत

साल दर साल टीम इंडिया टेस्ट सफर बढ़ता गया मगर विदेश में पहली जीत हासिल करने में भारत को तीन दशक से ज्यादा का वक्त लग गया। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, भारत ने घर के बाहर पहला टेस्ट न्यूजीलैंड में 1968 में जीता था। पटौदी की कप्तानी में टीम इंडिया चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने न्यूजीलैंड गई थी। सीरीज का पहला टेस्ट डुनेडिन में 15 से 20 फरवरी के बीच खेला गया। आखिरी पारी में भारत को जीत के लिए 200 रन का लक्ष्य मिला। इस बार भी टीम इंडिया की नैय्या अजीत वाडेकर ने पार लगाई। बाएं हाथ के बल्लेबाज वाडेकर ने 71 रन की पारी खेली। वहीं रुसी सूर्ति ने भी उपयोगी 44 रन बनाए जिसकी बदौलत भारत ने पांच विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। इसी के साथ भारत का विदेशी धरती पर टेस्ट जीत का खाता खुल गया। बता दें भारत ने इस दौरे पर सिर्फ टेस्ट मैच ही नहीं सीरीज भी अपने नाम की और नवाब पटौदी न्यूजीलैंड की धरती पर कोई टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए।

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...