हरचंदपुर/रायबरेली। हरचंदपुर विकास खंड परिसर में केंद्र सरकार द्वारा किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं और योजनाओं के बारे में बताया गया। साथ ही अलग-अलग योजनाओं में आवेदन करने वाले ग्रामीणों और किसानों को अनेको योजनाओं का लाभ मिल सके इसकी भी जानकारी दी गई। मेले में हरचंदपुर और आसपास के ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राकेश प्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को पत्र भी दिये। विधायक ने कहा की जनता के लिए जो भी सुविधाएं हैं वह निरंतर दिलाई जा रही हैं व जो भी सुविधाएं आएंगी वह भी आम जनमानस तक पहुंचाई जाएंगी।इस बीच विधायक ने लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पत्र भी वितरित किए। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी राजेश बहादुर सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा