Breaking News

युद्ध विराम पर अमेरिका से बातचीत के बाद क्रेमलिन का दावा, कहा- हम वार्ता की समीक्षा कर रहे

रूस-यूक्रेन युद्ध विराम को लेकर अमेरिका की मध्यस्थता में वार्ता हो रही। अब क्रेमलिन के एक अधिकारी ने कहा कि प्रस्तावित युद्ध विराम को लेकर रियाद में हुई बातचीत की रूस और अमेरिका समीक्षा कर रहे हैं। जल्द ही दोनों देशों के अधिकारी एक बार फिर संपर्क कर सकते हैं। लेकिन अभी इसकी कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी बात कर सकते हैं।

रूस-यूक्रेन युद्ध विराम को लेकर अमेरिका और रूस के प्रतिनिधियों की बैठक सोमवार को सऊदी अरब के रियाद में हुई थी। इससे एक दिन पहले अमेरिकी अधिकारियों ने यूक्रेन की एक टीम के साथ रियाद में अलग से बातचीत की थी। मंगलवार को क्रेमिलन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि रियाद में हुई बातचीत की मॉस्को और वॉशिंगटन समीक्षा कर रहे हैं। अभी क्रेमलिन ने चर्चा की कोई भी जानकारी सार्वजनिक करने से मना कर दिया है। पेस्कोव ने कहा कि यह एक तकनीकी वार्ता थी।

उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच भी बातचीत की कोई योजना नहीं है, लेकिन जरूरत पड़ने पर ऐसा किया जा सकता है। हालांकि दोनों देशों के बीच संपर्क बना रहेगा, लेकिन यह कैसे होगा, इस बारे में कोई योजना नहीं बनाई गई है। इसके अलावा रूस, अमेरिका और यूक्रेन के बीच तीन तरफा बैठक आयोजित करने की भी कोई योजना नहीं है।

About News Desk (P)

Check Also

भारत-चीन के बीच सकारात्मक माहौल में कूटनीतिक वार्ता

भारत और चीन (India and China) ने मंगलवार को बीजिंग (Beijing) में ‘सकारात्मक और रचनात्मक’ ...