Breaking News

ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा छात्र बरामद

औरैया कोतवाली पुलिस ने 30 अप्रैल को अपने मामा के घर ग्राम समरथपुर थाना कोतवाली औरैया से अचानक लापता हो गए छात्र अक्षत सिकरवार (10) पुत्र अखिलेश सिकरवार निवासी मोहल्ला अशोक नगर जनपद इटावा को ऑपरेशन मुस्कान के तहत सकुशल बरामद कर लिया।

औरैया पुलिस ने लापता छात्र को तलाशने के लिए सोशल मीडिया से लेकर जंगल व घरों में सघन तलाशी अभियान चलाया। इसबीच उन्हें जानकारी मिली छात्र कल शाम अपनी मां की ममता के चलते अपने घर इटावा किसी तरह पहुँच गया था, जिसकी सूचना परिजनो द्वारा कोतवाली औरैया में दी गई। जिस पर औरैया पुलिस द्वारा छात्र को पुनः समरथपुर औरैया लाकर परिजनो के सकुशल सुपुर्द किया गया।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

कुलपति बनी रहेंगी प्रो. नईमा खातून, हाईकोर्ट ने सभी याचिकाओं को किया खारिज, नियुक्ति को ठहराया वैध

अलीगढ़:  इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एएमयू की पहली महिला कुलपति प्रोफेसर नईमा खातून की नियुक्ति ...