Breaking News

कोरोना से ठीक होने के बाद मनमोहन सिंह को AIIMS से मिली छुट्टी, 19 अप्रैल को हुए थे भर्ती

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोरोना को हराकर अपने घर लौट आए हैं। मनमोहन सिंह को गुरुवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ट्रॉमा सेंटर से छुट्टी दे दी गई। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री को 19 अप्रैल को AIIMS में भर्ती कराया गया था।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उनकी तबीयत बिगड़ने पर उनको AIIMS के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। सिंह को हल्का बुखार भी था।

पूर्व प्रधानमंत्री कोरोना के टीके की दोनों खुराके भी ले चुके हैं। पिछले साल नई दवा के कारण रिएक्शन और बुखार होने के बाद 87 वर्षीय सिंह को एम्स में भर्ती कराया गया था। कई दिनों के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी।

About Aditya Jaiswal

Check Also

240 युवा विधान भवन में देंगे भाषण, अध्यक्ष बोले-सीएम योगी मैनेजमेंट के शिल्पकार

लखनऊ:  राजधानी लखनऊ में शुक्रवार से विधान भवन में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत ...