ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में से ग्लेन मैक्सवेल फिलहाल बाहर चल रहे हैं। मैक्सवेल ने मेंटल हेल्थ की बात कहकर क्रिकेट से ब्रेक लिया था और हाल में बिग बैश लीग (बीबीएल) के साथ मैदान पर वापसी की। बीबीएल में मैक्सवेल अभी तक अच्छी फॉर्म में नजर आए हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरन फिंच का मानना है कि मैक्सवेल के लिए टीम में वापसी फिलहाल आसान नहीं है। फिंच ने कहा कि नेशनल वनडे टीम में वापसी करने के लिए मैक्सवेल को काफी मेहनत करनी होगी। फिंच का मानना है कि टीम में मौजूदा शानदार बल्लेबाजों की लिस्ट में मैक्सवेल फिलहाल काफी नीचे हैं।
31 वर्षीय मैक्सवेल को भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह नहीं मिली थी। ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम से आठ खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया, जिसमें मैक्सवेल का नाम भी शामिल था। ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के बाद पहली ये पहली वनडे सीरीज खेली थी। ऑस्ट्रेलिया की सीरीज में हार के बाद जब फिंच से पूछा गया कि वो मैक्सवेल को कैसे रेट करेंगे, तो उनका जवाब था, ‘मौजूदा समय में टॉप-7 बल्लेबाजों की लिस्ट से बाहर हैं वो।’ मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी करते हुए मैक्सवेल ने मौजूदा बीबीएल सीजन में 68.20 की औसत से 341 रन बनाए हैं। फिंच ने हालांकि कहा कि मैक्सवेल को टीम में वापसी का मौका मिल सकता है।