Breaking News

माइक्रोसॉफ्ट के गेमिंग डिविजन में जाएगी 1900 लोगों की नौकरी, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा

माइक्रोसॉफ्ट के गेमिंग डिवीजन के प्रमुख के एक आंतरिक ज्ञापन का हवाला देते हुए द वर्ज ने गुरुवार को कंपनी में छंटनी की खबर दी है। खबर के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट इस सप्ताह एक्टिविज़न ब्लिज़ार्ड और एक्सबॉक्स में लगभग 1,900 लोगों की छंटनी कर रहा है।

👉भारत से सीमा विवाद द्विपक्षीय रिश्तों की पूरी तस्वीर नहीं; सीमा मुद्दे को समग्र संबंधों से जोड़ना नासमझ

इस छंटनी में माइक्रोसॉफ्ट के गेमिंग डिवीजन के लगभग 8% कर्मचारी प्रभावित होंगे। इनमें से अधिकांश छंटनी हाल ही में अधिग्रहित वीडियोगेम पब्लिशर एक्टिविजन ब्लिजार्ड में होने वाली है। माइक्रोसॉफ्ट ने इस मामले में अब तक फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है।

माइक्रोसॉफ्ट के गेमिंग डिविजन में जाएगी 1900 लोगों की नौकरी

तीन लाख करोड़ डॉलर के क्लब में शामिल होने वाली दूसरी कंपनी बनी माइक्रोसॉफ्ट

वहीं, दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट तीन लाख करोड़ डॉलर के क्लब में शामिल होने वाली दूसरी कंपनी बन गई है। एपल के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने पहली बार इस आंकड़े को छुआ है।

👉हफीज का कट सकता है पत्ता, एक महीने से मुफ्त में काम कर रहे थे, PCB अधिकारियों से की मुलाकात

एपल के बाद माइक्रोसॉफ्ट के शेयर 1.31% बढ़कर 404 डॉलर पर पहुंच गए हैं। एपल के बाद माइक्रोसॉफ्ट के शेयर 1.31 प्रतिशत बढ़कर 404 डॉलर के भाव पर पहुंच गए थे।

About News Desk (P)

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...