मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ एक्शन में आए है. कमलनाथ ने राज्यपाल को एक चिठ्ठी लिखकर छह मंत्रियों को हटाने की सिफारिश की है. बता दें, यह सभी वो मंत्री है जो बेंगलुरू में होटल में बाकी के विधायकों के साथ होटल में ठहरे हुए है. वहीं इससे पहले कमलनाथ सोमवार देर शाम तक अपने सभी मंत्रियों से पहले ही इस्तीफा ले चुके है. कांग्रेस के बागी 19 विधायकों के इस्तीफे के बाद राज्य की कमलनाथ सरकार अल्पमत में आती दिखाई दे रही है.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल को लिखे अपने पत्र में लिखा है, मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल के निम्नलिखित सदस्यों को मंत्री पद से हटाने की सिफारिश की जाती है. इन सभी सदस्यों को तत्काल प्रभाव से हटाए जाने संबंधी आदेश तत्काल जारी करें. गौरतलब हो, जिन मंत्रियों को हटाने की सिफारिस की गई है उसमें इमरती देवी, तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, महेंद्र सिंह सिसौदिया, प्रद्युमन सिंह तोमर और डॉक्टर प्रभुराम चौधरी के नाम शामिल हैं. ये सभी ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी माने जाते है.
बता दें, 19 विधायकों के इस्तीफे के बाद से ही राज्य सरकार अल्पमत में आती दिखाई दे रही है. इतना ही नहीं कमलनाथ सरकार को एक झटका और लगा है. खबरों की मानें तो राज्य में समाजवादी पार्टी का एक और बहुजन समाजवादी पार्टी का एक विधायक भी शिवराज सिंह चौहान को समर्थन दे सकते है.
बता दें, 19 विधायकों के इस्तीफे के बाद से ही राज्य सरकार अल्पमत में आती दिखाई दे रही है. इतना ही नहीं कमलनाथ सरकार को एक झटका और लगा है. खबरों की मानें तो राज्य में समाजवादी पार्टी का एक और बहुजन समाजवादी पार्टी का एक विधायक भी शिवराज सिंह चौहान को समर्थन दे सकते है.