फिरोजाबाद। यूपी स्मार्ट सिटी, प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत योजना की तीसरी वर्षगांठ पर लखनऊ में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में पूरे देश से प्रत्येक जिले से मेयर, नगर पालिका चेयरमेन, नगर पंचायत अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया था। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी। इस दौरान वहां फिरोजाबाद से नगर निगम की युवा मेयर Nutan Rathore नूतन राठौर भी शामिल हुयीं।
Nutan Rathore : महिलाओं को अवार्ड मिलना गर्व की बात
मेयर नूतन राठौर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम के दौरान 64 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया। वहीं पूरे देश के शहरी मेयरों को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि आप सब नए भारत की नयी पीढ़ी की आशा हो, इसलिए आशा के इस दीपक को ऐसे ही जलाये रखें।
ये भी पढ़ें – कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों को मिली मंजूरी
उन्होंने कहा वे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के इस विकास मंत्र पर अमल करेंगी। जो भी मेयर आये थे उनमें कुल दो पुरूष मेयरों को अवार्ड मिला बाकी पुरस्कार पाने वालीं सभी मेयर महिलायें थीं। उन्होंने कहा आज महिलाएं जागरुक हो रहीं हैं, हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं हैं। यह हमारे देश के लिए गर्व की बात है।
![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2018/03/Bablu-farrukhabad-232x300-3-232x300.jpg)