Breaking News

युद्ध के 11वें दिन देखने को मिला खारकीव में तबाही का मंजर, पुतिन बोले-“यूक्रेन पर नो-फ्लाई जोन लगाने वाला देश…”

रूस यूक्रेन युद्ध का आज 11वां दिन है. इन ग्यारह दिनों से हो रहे हमले ने यूक्रेन के कई शहरों को तबाह कर दिया है. लोग अपना देश छोड़ अन्य देशों में छुपने को मजबूर हो गए हैं.

एक तरफ जहां इस युद्ध में दोनों ही पक्ष रणभूमी छोड़ने को तैयार नहीं हैं. वहीं अफसरों की माने तो रूस के हवाई हमलों की वजह से आने वाले दिनों में आम नागरिकों के मारे जाने का आंकड़ा और ज्यादा बढ़ सकता है.

इस बीच मास्को- रुस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि यूक्रेन में स्पेशल ऑपरेशन पर निर्णय काफी कठिन फैसला था, साथ ही उन्होंने कहा कि इस जंग के दौरान यूक्रेन पर नो-फ्लाई जोन लगाने वाला कोई भी देश हमारा दुश्मन होगा, रूस के खिलाफ प्रतिबंध युद्ध की घोषणा के समान हैं.

रुस के राष्ट्रपति शनिवार को कहा कि यूक्रेन में स्पेशल ऑपरेशन पर निर्णय लेना उनके लिए कठिन था. पुतिन ने कहा कि रूस यूक्रेन में संघर्ष को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने की कोशिश कर रहा था. डोनबास को रूसी बोलने और अपने तरीके से जीने की अनुमति देना आवश्यक था. पुतिन ने कहा कि 2014 से अब तक डोनबास में 13 से 14 हजार लोग मारे गए हैं, लेकिन पश्चिम देशों ने इस पर ध्यान नहीं दिया.

 

About News Room lko

Check Also

श्रीलंका में रामायण से जुड़े स्थलों को विकसित करने पर भारत का जोर

कोलंबो। भारत और श्रीलंका का प्राचीन काल से ही खास सांस्कृतिक जुड़ाव रहा है। साझा ...