Breaking News

22 फरवरी से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा OnePlus Nord CE 2 5G, देखें इसकी कीमत

OnePlus Nord CE 2 5G को आज यानी 22 फरवरी को पहली बार खरीदने का मौका मिलेगा।OnePlus Nord CE 2 5G को 17 फरवरी को भारत में लॉन्च किया गया है। नया फोन OnePlus Nord CE 5G का अपग्रेडेड वर्जन है जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था।

OnePlus Nord CE 2 5G की कीमत और ऑफर OnePlus Nord CE 2 5G के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है। वहीं 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 24,99 रुपये है।  इसके अलावा 3,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा।

OnePlus Nord CE 2 5G का कैमरा फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.7 और पिक्सल साइज 0.7 माइक्रोमीटर है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है।

OnePlus Nord CE 2 5G की बैटरी OnePlus Nord CE 2 5G में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.2, NFC, GPS और A-GPS के साथ 3.5mm का हेडफोन जैक है। फोन में टाईप-सी पोर्ट है। इसमें 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ 65W SuperVOOC की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन का वजन 173 ग्राम है।

About News Room lko

Check Also

‘चिप निर्माण के लिए अरबों डॉलर की सब्सिडी देना सही नहीं’, पूर्व RBI गवर्नर ने की आलोचना

भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने चिप निर्माण पर भारत की ओर ...