लखनऊ- राजधानी मे एक नवविवाहित दंपति चर्चा मे बने हुये है । अक्सर ऐसा देखा गया है की विदाई के बाद लड़की सीधे अपने ससुराल जाती है । परंतु यह नवविवाहित दंपति सबसे पहले अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक सच्चे नागरिक होने का कर्तव्य निभाया । इस जोड़े ने यह साबित किया की ग़म हो या ख़ुशी देशभक्ति मे कमी नहीं आनी चाहिए ।
गौरतलब है की बीते 18 फरवरी को अनुज यादव व मनाली यादव दांपत्य सूत्र के बंधन मे बध गए । 19 फरवरी के दिन बिदाई के बाद दुल्हन मनाली यादव अपने ससुराल मे गृहप्रवेश के पहले अपना सबसे बहुमूल्य अधिकार का प्रयोग करने की इच्छा जताई । दूल्हा अनुज अपने पत्नी की बात का सम्मान करते हुये सबसे पहले कला एवं शिल्प महाविध्यालय ललित संकाय लखनऊ विश्वविध्यालय स्थित पोलिंग बूथ पहुंचे । वहाँ दुल्हन मनाली यादव ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । मनाली ने बताया की बेहतर सरकार चुनने के लिए सभी को मतदान करना चाहिए। हर एक नागरिक को मतदान को प्राथमिकता देनी चाहिए ।