Breaking News

पहले मतदान बाद मे गृहप्रवेश

लखनऊ- राजधानी मे एक नवविवाहित दंपति चर्चा मे बने हुये है । अक्सर ऐसा देखा गया है की विदाई के बाद लड़की सीधे अपने ससुराल जाती है । परंतु यह नवविवाहित दंपति सबसे पहले अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक सच्चे नागरिक होने का कर्तव्य निभाया । इस जोड़े ने यह साबित किया की ग़म हो या ख़ुशी देशभक्ति मे कमी नहीं आनी चाहिए ।

गौरतलब है की बीते 18 फरवरी को अनुज यादव व मनाली यादव दांपत्य सूत्र के बंधन मे बध गए । 19 फरवरी के दिन बिदाई के बाद दुल्हन मनाली यादव अपने ससुराल मे गृहप्रवेश के पहले अपना सबसे बहुमूल्य अधिकार का प्रयोग करने की इच्छा जताई । दूल्हा अनुज अपने पत्नी की बात का सम्मान करते हुये सबसे पहले कला एवं शिल्प महाविध्यालय ललित संकाय लखनऊ विश्वविध्यालय स्थित पोलिंग बूथ पहुंचे । वहाँ दुल्हन मनाली यादव ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । मनाली ने बताया की बेहतर सरकार चुनने के लिए सभी को मतदान करना चाहिए। हर एक नागरिक को मतदान को प्राथमिकता देनी चाहिए ।

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...