पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 11 फरवरी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए रविवार को अपनी 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की. मेजबान पाकिस्तान इस समय दक्षिण अफ्रीका के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पाकिस्तान ने पहला टेस्ट सात विकेट से जीता था जबकि दूसरा और अंतिम टेस्ट चार फरवरी से रावलपिंडी में खेला जाएगा.
तीन मैचों की टी-20 सीरीज लाहौर के गददाफी स्टेडियम में 11, 13 और 14 फरवरी को खेली जाएगी. पाकिस्तान टीम इस तरह है- बाबर आजम (कप्तान), आमेर यामीन, अमद बट, आसिफ अली, दानिश अजीज, फहीम अशरफ, हैदर अली, हैरिस रऊफ, हसन अली, हुसैन तलत, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद निवाज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान, सरफाराज अहमद , शाहीन अफरीदी, उस्मान कादिर, जफर गोहर, जाहिद महमूद.
दक्षिण अफ्रीका टीम इस प्रकार है– हेनरिक क्लासेन (कप्तान), एंद्रे बर्गर, ओकुहेल सेले, जूनियर डाला, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक, जॉर्ज लिंडे, जानेमन मलान, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वाइन प्रीटोरियस, रेयान रिकाल्टन, तबरेज शम्सी, लुथो सिम्पाला, जॉन जॉन स्मट्स, पाइट वैन बिलजोन, ग्लेंटन स्टुअरमैन, जैक्स स्नीमन.
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच हुए पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने आसान जीत दर्ज की थी. क्विंटन डीकॉक की कप्तानी में एक कम अनुभवी टीम पाकिस्तान का दौरा कर रही है. टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं. वहीं पाकिस्तान ने भी अपनी टी20 टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है. बता दें कि इस साल होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही है.