फ़िरोज़ाबाद। शहर के नगर निगम क्षेत्र बोधाश्रम से पहले अमन मोटर्स के पास Orchid Blue Society (ऑर्चिड ब्लू सोसायटी) के बाहर पिछले कई दिनों से बिन बारिश के हो रहे जलभराव से लोग परेशान हैं। परेशानी का आलम कुछ इस कदर है की बच्चे स्कूल तक नहीं जा पा रहे। जलभराव के चलते लोग पैदल निकलने की सोच भी नहीं सकते।
Orchid Blue Society : कई बार शिकायत के बावजूद भी…
इस रास्ते से जाने वाले लोग गंदगी के कारण मुंह पर हाथ रख जाते हैं। वहीं क्षेत्रीय लोगो ने बताया कि यहां भाजपा के पार्षद हैं, उनसे कई बार शिकायत की गई पर कोई निस्तारण नहीं हुआ। अब तो बस मेयर जी एक बार इधर नजर डालें तो कोई बात बन जाये।
लोगों की उम्मीदें अब कहीं न कहीं मेयर साहिबा के ऊपर टिकी है की शायद उनके द्वारा ही इस समस्या का समाधान हो सके। हालाँकि अब देखना होगा की लोगों की उम्मीदे कितनी सार्थक हो पाती हैं।
ये भी देखें – यूपी से जो चुनाव लड़ता है प्रधानमंत्री बनता है : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2018/03/Bablu-farrukhabad-232x300-3-232x300.jpg)