Breaking News

जानकीपुरम विस्तार के ट्रामा सेंटर में पौधरोपण कर बाटी मिठाई

• लखनऊ जनविकास महासभा ने वर्षों संघर्ष के बाद ट्रामा सेंटर बनवाने में पाई सफलता

लखनऊ। जानकीपुरम सेक्टर-3 में स्थित ट्रामा सेंटर के लोकार्पण के बाद लखनऊ जन विकास महासभा के पदाधिकारियों ने ट्रामा सेंटर के प्रांगण में पौधरोपण कर एक-दूसरे को मिठाइयां वितरित की।

जानकीपुरम विस्तार के ट्रामा सेंटर में पौधरोपण कर बाटी मिठाई

इस अवसर पर लखनऊ जनविकास महासभा के संस्थापक संयोजक पंकज कुमार तिवारी (अधिवक्ता), महामंत्री राम तिवारी, मंत्री अजय यादव, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, दिव्या शुक्ला सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

👉बिम्सटेक बैठक खत्म : भारत के नेतृत्व में सहयोग के एजेंडे को मिलकर लागू करने पर सहमति

इस मौके पर क्षेत्र में इस ट्रामा सेंटर की पहली बार मांग उठाने वाली लखनऊ जनविकास महासभा के संयोजक पंकज तिवारी ने बताया कि ट्रामा सेंटर को लखनऊ के जानकीपुरम विस्तार में बनवाने को लेकर लखनऊ जन विकास महासभा ने काफी संघर्ष किया था, एक समय ऐसा भी आया, जब ट्रामा सेंटर को जानकीपुरम से कही दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने की भी बात उठने लगी थीं।

जानकीपुरम विस्तार के ट्रामा सेंटर में पौधरोपण कर बाटी मिठाई

परंतु लखनऊ जन विकास महासभा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा बराबर संघर्ष जारी रहा और आज परिणाम स्वरूप जानकीपुरम विस्तार सेक्टर 3 में ट्रामा सेंटर जनता के लिए समर्पित हो गया है। इसके लिए लखनऊ जन विकास महासभा द्वारा केन्द्रीय रक्षा मंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं विधायक योगेश शुक्ला तथा नीरज बोरा का आभार व्यक्त किया गया।

About Samar Saleel

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया अपना 30 वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती सूक्ष्म लघु उद्योगों का एक मात्र अखिल भारतीय संगठन है। “उद्योग ...