- Published by- @MrAnshulGaurav
- Wednesday, April 06, 2022
मुंबई। गुरु नानक इंग्लिश हाई स्कूल एंड जूनियर कालेज की प्रधानाचार्या हरवंश कौर का जन्मदिन, बुधवार को बड़े धूमधाम से केक काट कर विद्यालय प्रांगण में मनाया गया।
![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2022/04/188.jpg)
इस अवसर विद्यालय की उपप्रधानाचार्या सिमरन कौर के अलावा प्राथमिक विद्यालय और माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुपरवाइजर शिक्षक, क्लर्क और शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे। सभी ने केक के साथ जलपान भी किया। इस मौक़े पर, प्रधानाचार्या ने सभी को धन्यवाद देते हुए जीवन में हमेशा आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी और भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।