Breaking News

90 वर्ष पूर्ति पर मुंबई में होगा राम नाईक का नागरिक अभिनंदन

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक (Ram Naik) का 90 वर्ष पूर्ति पर मंगलवार, 16 अप्रैल को गोरेगाव मुंबई में एक भव्य समारोह में नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। लोकसभा की पूर्व अध्यक्षा सुमित्रा महाजन की अध्यक्षता में आयोजित यह समारोह तुंगारेश्वर के बालयोगी सदानंद महाराज के पावन सानिध्य में संपन्न होगा।

शत्रुघ्न सिन्हा को टक्कर के लिए बीजेपी ने आसनसोल सीट से अहलूवालिया को मैदान में उतारा

90 वर्ष पूर्ति पर मुंबई में होगा राम नाईक का नागरिक अभिनंदन

पद्मभूषण से सम्मानित संपादक कुंदन व्यास, केंद्रीय मंत्री पियुष गोयल, सांसद गोपाळ शेट्टी, पूर्व सांसद किरीट सोमैय्या, भाजपा मुंबई के अध्यक्ष आशिष शेलार, विधायकद्वय विद्या ठाकुर व अमित साटम, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सुरेश भगेरिया, विश्व हिंदू परिषद के देवकीनंदन जिंदल आदी मान्यवरों की उपस्थिति में 90 वर्ष पूर्ति पर राम नाईक का अभिनंदन होगा।

निवेश चक्र की निरंतरता बनाए रखने के लिए सरकार का जोर बुनियादी ढांचे के विकास पर, रिपोर्ट में दावा

एफएम बैंक्वेट हॉल, कामथ क्लब लेन स्वामी विवेकानंद रास्ता, गोरेगाव पश्चिम मुंबई में मंगलवार 16 अप्रैल को शाम 6:30 बजे इस कार्यक्रम का आयोजन किया है। नागरिक बड़ी संख्या में इस समारोह में शामिल हो ऐसा आवाहन दीनदयाल समाजसेवा केंद्र के तथा अभिनंदन समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश ठाकुर ने किया है।

About Samar Saleel

Check Also

हिन्दू-मुस्लिम एकता और प्रदेश में अमन शांति की दुआ के साथ संपन्न हुआ रोज़ा इफ्तार, विभिन्न धर्मगुरुओं ने एक साथ बैठकर खोला रोजा

लखनऊ। पाक रमज़ान माह (Holy Month of Ramzan) के खास अवसर पर सभी धर्म सम्प्रदाय ...