Breaking News

जारी रहा रैपिड एंटीजन टेस्ट

लखनऊ। गोमतीनगर में आज दूसरे दिन भी रैपिड एंटीजेन टेस्ट कैम्प लगाए गए। महासचिव डॉ. राघवेंद्र शुक्ला ने बताया कि प्रशासन के द्वारा महासमिति के सहयोग से गोमतीनगर में सूखी खांसी बुखार गले में खराश,सांस लेने में दिक्कत आदि लक्षण वाले अथवा लक्षण विहीन नागरिकों का रैपिड एण्टीजेन टेस्ट विशेष कैम्पों में किया गया।

विवेक खण्ड 3 पूजा पार्क,आई सी आई सी आई बैंक के पास, मकान संख्या 3/161 के सामने तथा विनायक पार्क, मकान संख्या 3/206 के सामने नि:शुल्क रैपिड एण्टीजेन टेस्ट कैम्प लगाए गए। आलोक मिश्र, रूप कुमार शर्मा, मझबूर सिंह, आर डी चौबे परमहंस जनकल्याण समिति, वीके जायसवाल मनोज उपाध्याय, डॉ. एमसी द्विवेदी, महेश वर्मा, एसके मिश्रा, संचित मिश्रा ने व्यवस्था में सहयोग दिया। डॉ. राघवेंद्र शुक्ला ने बताया कि विनायक पार्क में 197,पूजा पार्क में 152,लोगों का टेस्ट हुआ। जिसमें एक पॉजिटिव पाए गए।

About Samar Saleel

Check Also

बड़ौत में विजय संकल्प रैली में पहुंचे जयंत और पत्नी चारू चौधरी, मंच से जमकर गरजे सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ और रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के साथ ही चारू चौधरी आज ...