Breaking News

गोंडा में भाजपा विधायक से मांगी रंगदारी

लखनऊ। यूपी के गोंडा में भाजपा के तरबगंज विधायक प्रेम नारायण पाण्डेय से बाराबंकी के रहने वाले एक युवक ने 10 लाख की रंगदारी मांगी। यह रंगदारी मांगने का मैसेज आरोपित ने विधायक के वहाट्सअप नम्बर पर भेजा। पुलिस ने विधायक की शिकायत पर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। लेकिन गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है।
विधायक ने बताया कि उनसे रंगदारी मांगने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि बाराबंकी के रहने वाले सुधाकर ओझा नामक युवक ने क्षेत्रीय विधायक प्रेम नरायन पांडेय से बीते सप्ताह व्हाट्सएप पर 10 लाख रुपए रंगदारी की डिमांड की थी। रंगदारी ना मिलने पर विधायक और उनके परिवार के जीवन में आग लगा देने की धमकी भी दी थी। जिसके बाद विधायक ने स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया था।
पुलिस ने मामले को गोपनीय रखते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उस उससे पूछताछ में जुटी हुई है। हालांकि पुलिस ने अभी तक मामले का खुलासा नहीं किया है, लेकिन क्षेत्रीय विधायक श्री पांडेय ने घटना की पुष्टि कर दी है।

About Samar Saleel

Check Also

कुलपति बनी रहेंगी प्रो. नईमा खातून, हाईकोर्ट ने सभी याचिकाओं को किया खारिज, नियुक्ति को ठहराया वैध

अलीगढ़:  इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एएमयू की पहली महिला कुलपति प्रोफेसर नईमा खातून की नियुक्ति ...