भारतीय भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा नहीं जानते कि गलती कहां हुई लेकिन वह अपनी उन ‘कमियों’ को सही करके मजबूत वापसी करना चाहते हैं जिनकी वजह से वह विश्व चैम्पियनशिप में शुरू में ही बाहर हो गये। उन्नीस वर्षीय नीरज मौजूदा विश्व जूनियर रिकार्डधारी हैं, उन पर पूरे देश की उम्मीदें लगी थी लेकिन वह फाइनल दौर में पहुंचने में असफल रहे।वह 83 मीटर का ‘आटोमेटिक क्वालीफिकेशन मार्क’ तक भी भाला नहीं फेंक सके। लेकिन हमवतन देविंदर सिंह कांग कट में जगह बनाने में कामयाब रहे और वह विश्व चैम्पियनशिप की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल दौर के लिये क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय बने।
Tags athlete Indian london Neeraj Chopra throwing spear world junior record holder
Check Also
थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...