Breaking News

दुनिया से जल्द खत्म होगा डेंगू, मच्छरों को मारने के लिए इंडोनेशिया में वैज्ञानिकों ने बनाया Good Mosquito

 इंडोनेशिया के वैज्ञानिकों ने डेंगू के मच्छरों को मारने का एक अनोखा तरीका इजाद किया है.वैज्ञानिकों ने लैब में Good Mosquito तैयार किए हैं. जो डेंगू फैलाने वाले मच्छरों को मार देता है.

अगर ये Good Mosquito किसी इंसान को काट लें तब भी उन्हें डेंगू नहीं होता. दरअसल दुनिया से डेंगू खत्म करने के लिए World Mosquito Program चलाया जा रहा है.

इसमें ऑस्ट्रेलिया की मोनाश यूनिवर्सिटी और इंडोनेशिया की गाडजाश यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक बतौर रिसर्चर जुड़े हैं. शोधकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने इंडोनेशिया के रेड जोन में इन मच्छरों को ट्रायल के लिए छोड़ा था. जिसके बाद डेंगू के मामले 77 फीसदी तक घट गए.

डॉक्टरों के मुताबिक, डेंगू मच्छर के काटने से होता है, जो दिन के समय काटता है. यह मच्छर साफ पानी में पनपता है. इसलिए जरूरी है कि लोग अपने आसपास पानी इकट्ठा न होने दें.

About News Room lko

Check Also

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका-रूस का टकराव तय, अंतरिक्ष में परमाणु हथियारों की दौड़ बनेगा मुद्दा, चर्चा आज

संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने रूस पर एक गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह ...