Breaking News

सच का पता लगाने के लिए तुम कितनी दूर तक जाओगे? देखें ‘खदान’ सिर्फ़ Hungama OTT पर

एक रहस्यमयी गांव, कुछ गहरे राज़, और भयावह अतीत वाली इस कहानी में अली गोनी, करणवीर बोहरा, और रेबेका आनंद मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे

Entertainment Desk। भारत के सबसे प्रमुख डिजिटल एंटरटेन्मेंट प्लैटफ़ॉर्म में शामिल हंगामा ओटीटी (Hungama OTT) ने 19 मार्च 2025 को अपनी ओरिजनल सीरीज ‘खदान’ (Khadaan) को रिलीज किया। इस थ्रिलर की कहानी एक छोटे-से गांव में (Small Village) होने वाले इंवेस्टिगेशन (investigation) के इर्द-गिर्द घूमती है। इस सीरीज में अली गोनी मुख्य भूमिका (Ali Goni in the Lead Role) में हैं और उनके साथ करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) और रेबेका आनंद (Rebecca Anand) अहम भूमिकाओं में। इस ओरिजनल सीरीज की दिलचस्प कहानी में कुछ बेहद चौंकाने वाले खुलासे होते हैं। इन खुलासों की वजह से ही यह ऐसी रोचक सीरीज बन जाती है जिसमें रहस्य से पर्दा उठने तक यानी आखिर तक दर्शक इसके साथ बने रहना चाहते हैं।

कहानी में खदान वाला एक गांव अपने बुरे और भयावह अतीत की वजह से भुतहा हो चुका है। इंस्पेक्टर वीर प्रताप सिंह इस गांव में आता है, ताकि वह आराम से कुछ वक्त बिता सके, लेकिन यहां आकर वह एक रोंगटे खड़े कर देने वाले इंवेस्टिगेशन में लग जाता है। मामला कुछ यूं होता है कि एक परिवार के सभी लोगों की हत्या हो जाती है और सामने होते हैं कई परेशान करने वाले सवाल। क्या कोई रुष्ट आत्मा अपना बदला लेने के लिए आई है? क्या इस गांव को लगा श्राप फिर से जाग्रत हो गया है? इस इंवेस्टिगेशन के बाद जब सैकड़ों लाशें जमीन के नीचे से निकलती हैं तो सवाल खड़े होते हैं कि इन लाशों के पीछे कौन है और इनकी वजह क्या है? जब वीर इस पर से पर्दा उठाने की कोशिश करता है, तो वह रहस्य और धोखे के जाल तक पहुंचता है। जैसे-जैसे राज़ खुलते हैं वैसे-वैसे लोगों की कही बातों और सच्चाई के बीच का अंतर मिटता चला जाता है। वीर एक ऐसे सच का पता लगाने निकलता है जो उसकी परीक्षा लेगा और उसकी जिंदगी को हमेशा के लिए बदल देगा।

इस सीरीज के बारे में हंगामा डिजिटल मीडिया के सीईओ सिद्धार्थ रॉय ने कहा, “खदान सीरीज के लॉन्च के साथ ही हम हंगामा ओटीटी पर ओरिजनल कॉन्टेंट का एक नया बेंचमार्क सेट कर रहे हैं। यह शानदार सीरीज, रोमांचक, रोचक और बांधने वाली कहानियों के जरिए अपने दर्शकों का मनोरंजन करने की हमारी कोशिश को बताती है। हंगामा में हम नए कॉन्टेंट को दर्शकों तक पहुंचाने और उन्हें ऐसा शानदार एंटरटेन्मेंट देने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो उन्हें प्रेरित करे, उनके चेहरों पर खुशी लाए और उन्हें हमेशा याद रहे।”

इस सीरीज में अपने किरदार पर रोशनी डालते हुए और इस ओरिजनल सीरीज में काम करने के अनुभव के बारे में अली गोनी ने कहा, “खदान सीरीज में वीर प्रताप सिंह का किरदार निभाना मेरे लिए बहुत खास अनुभव है और यह मेरे दिल के काफी करीब है। इस रोल ने मेरे सामने यह चुनौती रखी थी कि मैं अपने कंफर्ट ज़ोन से बाहर आऊं, एक ऐसे रोल को निभाऊं जो इसके पहले मैंने कभी नहीं निभाया है और हॉरर-थ्रिलर सीरीज में हाथ आजमाऊं। यह बहुत ही शानदार सीरीज है और इसे करते हुए मैंने हर प्रोसेस का पूरा लुत्फ लिया है फिर चाहे वह स्क्रिप्ट पढ़ने वाले सेशन हों या शूटिंग के लिए की जाने वाली रिसर्च। मेरे कहने का मतलब यही है कि यह सीरीज किसी भी व्यक्ति को अपने साथ जोड़ लेती है और मुझे पूरी उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे।”

करणवीर बोहरा ने इस सीरीज के बारे में कहा, “एक निगेटिव किरदार निभाना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है। इस तरह के किरदार में कई परतें होती हैं इसलिए उसे निभाने की अपनी चुनौतियां होती हैं, लेकिन मैंने इस किरदार का पूरा आनंद उठाया। ‘खदान’ में एक साथ कई कहानियां चलती हैं और हर कहानी में अलग संघर्ष और अतीत जुड़ा है। दर्शकों के लिए इस सीरीज में यह देखना बहुत दिलचस्प होगा कि किरदार किस तरह अपनी मुश्किलों से जूझते हैं और अपने सच का पता लगाते हैं। इस सीरीज की टीम के साथ काम करना भी बहुत शानदार अनुभव रहा और मुझे पूरी उम्मीद है कि हम सभी ने जो कड़ी मेहनत की है उसे दर्शकों का पूरा प्यार मिलेगा।”

‘मैं 50 में शादी तो 60 में…’, आमिर के नए अफेयर पर विक्रम भट्ट का बड़ा बयान

इस सीरीज में प्रज्ञा का किरदार निभाने के अनुभव के बारे में रेबेका आनंद का कहना है, “खदान ऐसी उलझन से भरी कहानी है जिसमें कदम-कदम पर धोखा है, अतीत के कुछ अनसुलझे राज़ हैं जो वीर और प्रज्ञा को सताते हैं जबकि वे इस गांव से जुड़े रहस्य पर से परदा उठाने की कोशिश करते हैं। जैसे-जैसे सीरीज आगे बढ़ती है तो दर्शकों को नई घटनाओं के साथ प्रज्ञा के किरदार में कई परतें नजर आएंगी और वे रहस्य के सच को पूरी तरह जानने के लिए आखिर तक सीरीज के साथ बने रहना चाहेंगे।”

देखना न भूलें ‘खदान’ जो कि 19 मार्च 2025 से हंगामा ओटीटी पर स्ट्रीम हो गई है। इस सीरीज के सभी एपिसोड देखने के लिए हंगामा ऐप डाउनलोड करें। यह सीरीज अब खास तौर पर हंगामा और उसके पार्टनर प्लैटफ़ॉर्म पर रिलीज हो गई है। पार्टनर प्लैटफ़ॉर्म में टाटा प्ले बिंग, वाचो, बीएसएनएल, प्लेबॉक्स टीवी, रेलवायर ब्रॉड्बैन्ड, एयरटेल एक्सट्रीम प्ले और डोर टीवी शामिल हैं।

About reporter

Check Also

श्रीलाल शुक्ल जन्मशती उत्सव: पंकज त्रिपाठी और अशोक पाठक ने राग दरबारी का अंश पढ़कर जीता दर्शकों का दिल

लखनऊ (देवेंद्र मिश्र)। श्रीलाल शुक्ल जन्मशती उत्सव (Shri Lal Shukla Birth Centenary Festival) गोमती नगर ...