Breaking News

पंजाब में Congress की हुई बुरी तरह हार को देख बोले सिद्धू-“चिंता नहीं चिंतन करना पड़ेगा, फैसला जनता…”

कांग्रेस राज्य इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू  ने कहा “जिसने मेरे के लिए गड्ढे खोदे वे उनसे 10 गुणा ज्यादा गहरे गड्ढों में दफन हो गए…. कहीं से फिर शुरूआत करनी पड़ेगी, चिंता नहीं चिंतन करना पड़ेगा, फैसला जनता की अदालत में हो गया है.”

उन्होंने कहा कि आप जो बोते हैं वही काटते हैं… यह चुनाव एक बदलाव के लिए था…लोगों ने एक महान निर्णय लिया…जनता कभी गलत नहीं होती…मैं इस बारे में नहीं सोच रहा हूं कि लोगों ने चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के रूप में स्वीकार किया है या नहीं.

कांग्रेस राज्य इकाई के अध्यक्ष ने कहा- “मेरा लक्ष्य पंजाब का उत्थान है. पंजाब के साथ खड़े हैं और खड़े रहेंगे. जो पंजाब को प्यार करता है वो हार जीत नहीं देखता. लोगों की आवाज में परमात्मा की आवाज है.”आम आदमी पार्टी ने विधानसभा की 117 सीटों में 92 पर जीत दर्ज की, जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस को करारी शिकस्त मिली है.

About News Room lko

Check Also

लोहागढ़… लड़ रहे प्रत्याशी, दांव पर मुख्यमंत्री और राजघराने की साख

राजस्थान के जिस भरतपुर शहर को महाराजा सूरजमल ने बसाया। जहां लोहागढ़ जैसा किला बनाया। ...