Breaking News

अफवाह फैलाने पर तीन साल की सजा एक लाख जुर्माना: डीएम

औरैया। जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने आमजन से अपील की है कि वह वैक्सीनेशन के प्रति फैलायी जा रहीं भ्रांतियों व अफवाहों से दूर रहें और ऐसा ‌करने वालों को चेतावनी दी कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी जिसके तहत तीन साल तक की सजा और एक लाख रुपए तक का जुर्माना वसूला जाएगा।

जिलाधिकारी ने गुरुवार को जिले के नागरिकों से अपील कर कहा कि वह वैक्सीनेशन के प्रति फैलाई जा रहीं भ्रांतियों एवं अफवाहों से दूर रहें। कोरोना टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित और महामारी से बचाने में कारगर है। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति वाट्स एप या जनसमुदाय के बीच अपुष्ट खबरों को फैलाकर कोरोना टीकाकरण के सम्बंध में जनता को भ्रमित करने कार्य करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ महामारी अधिनियम एवं लॉकडाउन उल्लंघन के तहत कार्रवाई होगी जिसके तहत तीन साल तक की सजा और एक लाख रूपए तक के जुर्माना का प्रावधान है।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Aditya Jaiswal

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...