Breaking News

शरद पवार ने अजित पवार के फैसले से पल्ला झाड़ा

महाराष्ट्र में शनिवार को बीजेपी-एनसीपी ने मिलकर सरकार बना ली. बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि अजित पवार के साथ एनसीपी के 22 विधायकों ने बीजेपी का समर्थन किया है.

इस बीच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने अजित पवार के फैसले से पल्ला झाड़ते हुए ‘आजतक’ से खास बातचीत में कहा कि यह एनसीपी का फैसला नहीं है. वहीं प्रफुल्ल पटेल ने भी कहा कि शरद पवार का इस फैसले से कोई लेना-देना नहीं है.

शरद पवार ने शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे से बात की है. शरद पवार ने उद्धव ठाकरे से कहा कि अजित पवार के इस कदम के पीछ कहीं भी एनसीपी नहीं है. इस पूरे घटनाक्रम में एनसीपी कहीं भी नहीं है. अजित पवार ने पार्टी को तोड़ने का काम किया है.

शरद पवार ने ट्वीट कर कहा कि महाराष्ट्र सरकार बनाने के लिए बीजेपी को समर्थन देने का अजित पवार का निर्णय उनका व्यक्तिगत निर्णय है न कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का. हम रिकॉर्ड तौर पर कह सकते हैं कि हम अजित पवार के फैसले का समर्थन नहीं करते हैं.

About News Room lko

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...