Entertainment Desk। आर्या डिजिटल ओटीटी (Arya Digital OTT) के तीन भोजपुरी वेब सीरीज (Bhojpuri Web Series) की शूटिंग बहुत जल्द शुरू की जाएगी। इन सीरीज में मुख्य नायक (Main Hero) के रूप में एक्शन सम्राट मनोज आर पांडेय (Action emperor Manoj R Pandey) होंगे। भोजपुरी वेब सीरीज यूपी 62 (UP 62), दंडाधिकारी (Dandaadhikari) और सदा सत्य बोलो (Sada Satya Bolo) की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जौनपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी और भदोही में की जायेगी।
आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने बताया कि प्री – प्रोडक्शन पूर्ण हो चुकी हैं। जल्दी ही प्रोडक्शन शुरू की जाएगी। संभवतः मई माह में शूटिंग शुरू होगी। वेब सीरीज मनोरंजक और संदेशात्मक हैं। चूंकि,मनोज आर पांडेय अपने अभिनय के लिए जाने जाते हैं। वे अपने किरदार के साथ संवाद और एक्शन की विशेषता के लिए लोकप्रिय हैं।
दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने कहा कि ऐसे में दर्शकों को उम्मीद हैं कि इन वेब सीरीज में भी मनोज आर पांडेय का जलवा देखने को मिलेगा, जो दर्शकों का मनोरंजन करेगी। इसके साथ ही संदेश देने का काम भी करेगी। उक्त तीनों वेब सीरीज की निर्मात्री पूनम दुर्गेश सिंह हैं।