Breaking News

हाई प्रेशर गैस पाइप लाइन में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

फिरोजाबाद। मंगलवार रात्रि विद्युत मीटर में हुए शार्ट सर्किट से हाई प्रेशर गैस पाइप लाइन में भीषण आग लग गई। मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

पूरा मामला थाना उत्तर के जैन नगर का है। जहां पर मंगलवार रात्रि हाई प्रेशर गैस की पाइप लाइन में ऊपर लगे हुए बिजली के मीटर से चिंगारी निकलने पर आग लग गई। पाइप लाइन से आग की लपटें उठती देख मोहल्ले वासियों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

मोहल्ला वासियों ने बताया कि विद्युत विभाग की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। कर्मचारियों द्वारा गैस की पाइप लाइन के समीप ही विद्युत मीटर लगा दिए गए हैं, जिसके चलते आज मीटर से उठी चिंगारी से पाइप लाइन में आग लग गई। इस मोहल्ले में अधिकतर मकानों में इसी तरह मीटर लगाए गए हैं, आगे इस प्रकार की घटनाएं ना हो इसलिए लोगों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से मीटरों को दूसरे स्थान पर लगाए जाने की मांग की है।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

बिजली कर्मचारियों के 72 घंटे के हड़ताल के कारण अयोध्या के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप, ग्रामीण और शहरी क्षेत्र दोनों प्रभावित

उत्तर प्रदेश में बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 20 मई से ...