लखनऊ। सम्पूर्ण भारतवर्ष में लाॅकडाउन की स्थिति के मद्दे नजर हजारो दिहाडी मजदूर बेरोजगार हो गए हैं, जिससे उनके सामने भोजन की दिक्कत हो गयी है। इसी परेशानी को दूर करने के लिए भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री, माननीय रक्षा मंत्री और यूपी के मा मुख्यमंत्री जी के आह्वान पर लखनऊ नगर निगम व जिला प्रशासन के अथक प्रयासो से सामूहिक कम्यूनिटी किचन का शुभारम्भ किया गया। जो आज लखनऊ के हर कोने मे जाकर जरूमंद लोगो को भोजन की व्यवस्था को सुनिश्चित करने मे सफल रहा।
इस कम्यूनिटी किचन को ओर सफल बनाने की मुहिम में लखनऊ के सिंधी समाज ने खाद्य सामग्री के रूप 11 कुन्तल चावल, 11 कुन्तल गेहूं , 11 कुन्तल आलू व पांच टिन रिफाइंड को समर्पित कर राष्ट्र की सेवा मे अपना योगदान दिया। जिससे कम्यूनिटी किचन को चलाने मे कोई परेशानी न हो।
इस क्रम मेंं सिंधी समाज ने नगर आयुक्त इन्द्रमणी त्रिपाठी को एक सहयोग पत्र देेकर यह विश्वास दिलाया कि आगे भी कोई मददत की सूचना प्राप्त होगी, तो समस्त सिंधी समाज हर सम्भव मददत के अग्रसर रहेगा।
इस अवसर पर लखनऊ मुखिया हंसराज राजपाल, वीरेन्द्र कुमार “वीरु” भाजपा पार्षद, गोकुल दास लखमानी, हरिश सुल्तानी, हरिश सावलानी, हीरालाल रायतानी, अंकुर लखमानी व अन्य सम्मानित लोगो की उपस्थिति रही।