Breaking News

धूम्रपान से हमारे फेफड़ों पर पड़ रहा प्रतिकूल प्रभाव: डॉ. श्याम नरेश दुबे

औरैया। आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेला पर धूम्रपान निषेध दिवस मनाया गया, जिसमें समस्त अस्पताल स्टाफ ने लोगों को धूम्रपान से होने वाले खतरों के प्रति सचेत करने, एवं धूम्रपान से बचने की सलाह देने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेला के वरिष्ठ फार्मेसिस्ट डॉ. श्याम नरेश दुबे ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए, क्योंकि हमारा शरीर ही जन्म से लेकर मृत्यु तक हमारा जीवन साथी है। हमें ऐसा कोई भी कार्य या शौक नही करना चाहिए जो हमारे शरीर को नुकसान पहुंचा रहा है। धूम्रपान से हमारे फेफड़ों पर बेहद प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है जो भविष्य में अनेक असाध्य रोगों या मृत्यु का कारण बन जाता है।

उन्होंने सभी को सलाह देते हुए कहा कि धूम्रपान करना एवं धूम्रपान करने वाले के पास बैठना दोनों हानिकारक हैं इसलिए ऐसे लोगों एवं स्थान से दूरी बनाए रखना चाहिए। इस अवसर पर डॉ. सिद्धार्थ कुमार, डॉ. घनश्याम गुप्ता, श्वेता गुप्ता सीएचओ, प्रभात अवस्थी, विवेक पाण्डेय, संजय यादव आदि उपस्थित रहे.

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

बच्चे के जन्म की खुशी पर बांटे लड्डू खाने से 15 बच्चे बीमार, कई अस्पताल में भर्ती

लखनऊ के मेहंदीगंज इलाके में बच्चे की खुशी के अवसर पर बांटे गए लड्डू खाने ...